चिकित्सा में लापरवाही से दो माह के बच्चे की मौत का आरोप, सड़क जाम और प्रदर्शन, डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग
जिले के सिमलापाल प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार की रात दो माह के एक बच्चे की कथित रूप से मेडिकल लापरवाही के कारण मौत हो जाने पर भारी हंगामा हुआ. मृतक बच्चे के परिजनों और स्थानीय लोगों ने पहले अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और फिर बांकुड़ा-झारग्राम स्टेट हाईवे को जाम कर दिया.
By AMIT KUMAR | June 10, 2025 9:38 PM
बांकुड़ा.
जिले के सिमलापाल प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार की रात दो माह के एक बच्चे की कथित रूप से मेडिकल लापरवाही के कारण मौत हो जाने पर भारी हंगामा हुआ. मृतक बच्चे के परिजनों और स्थानीय लोगों ने पहले अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और फिर बांकुड़ा-झारग्राम स्टेट हाईवे को जाम कर दिया.
स्थानीय लोगों का उग्र विरोध, अधिकारी भी घेरे गये
सूचना मिलने पर बीडीओ मानस चक्रवर्ती और थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क खाली कराने की कोशिश की. लेकिन लोगों ने उन्हें भी घेरकर विरोध जताया. अंततः जांच के आश्वासन के बाद रात को जाम हटाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है