डाउन उत्तर बंग एक्सप्रेस से 55 किलो गांजा बरामद, छह लोग गिरफ्तार
शनिवार को सुबह पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल के बर्दवान रेलवे स्टेशन पर डाउन उत्तर बंग एक्सप्रेस के दो शयनयान श्रेणी के कोच में आरपीएफ ने विशेष अभियान चला कर लगभग 55 किलोग्राम गांजा बरामद किया. इसकी तस्करी के आरोप में एक महिला समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
By AMIT KUMAR | May 31, 2025 9:55 PM
बर्दवान/पानागढ़.
शनिवार को सुबह पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल के बर्दवान रेलवे स्टेशन पर डाउन उत्तर बंग एक्सप्रेस के दो शयनयान श्रेणी के कोच में आरपीएफ ने विशेष अभियान चला कर लगभग 55 किलोग्राम गांजा बरामद किया. इसकी तस्करी के आरोप में एक महिला समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें बर्दवान अदालत में पेश किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है