अजय नदी में अस्थायी सेतु बहा, दो जिलों के बीच आवागमन बाधित
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा के शिवपुर नवग्राम और बीरभूम जिले के जयदेव केंदुली के बीच बह रही अजय नदी का जलस्तर बढ़ने से गुरुवार सुबह नदी पर बना अस्थाई सेतु बह गया.
By AMIT KUMAR | June 26, 2025 9:38 PM
पानागढ़.
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा के शिवपुर नवग्राम और बीरभूम जिले के जयदेव केंदुली के बीच बह रही अजय नदी का जलस्तर बढ़ने से गुरुवार सुबह नदी पर बना अस्थाई सेतु बह गया. इसके चलते दो जिलों के सैकड़ों लोगों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है.
अब स्थानीय ग्रामीणों को करीब 20 किलोमीटर का अतिरिक्त रास्ता तय कर पानागढ़ और दुर्गापुर आना-जाना करना पड़ रहा है. इधर, स्थायी पुल का निर्माण कार्य अब भी अधूरा है, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है. दोनों जिलों के निवासी इस स्थायी पुल को अविलंब शुरू करने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है