छात्रा की रहस्यमय मौत का केस दुर्गापुर. कोलकाता में धनबाद की इंजीनियरिंग की छात्रा की हुई रहस्यमय मौत के मामले में पीड़ित पिता अपने अधिवक्ता के साथ कोलकाता के विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के सीपी मुकेश कुमार से मिले और आरोपी विशाल सिंह(जो इस समय न्यायिक हिरासत में जेल के अंदर) के कस्टोडियल ट्रायल का अनुरोध किया. पीड़ित पिता सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने धनबाद जिला एवं सत्र न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता नंद बिहारी यादव के साथ विधाननगर के सीपी को मामले की सही व निष्पक्ष जांच करके कोर्ट में साक्ष्य पेश करने की मांग पर केंद्रित ज्ञापन सौंपा. पीड़ित पक्ष मानता है कि जब तक आरोपी को रिमांड में लेकर पुलिस सख्ती से पूछताछ नहीं करेगी, तब तक सच सामने नहीं आयेगा. फिलहाल कोलकाता के न्यू टाउनशिप थाने में बीएनएस की धारा 108,3(5) के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में लगी है.
संबंधित खबर
और खबरें