बांकुड़ा में फिर हुई चोरी, उपरशोल गांव में फैल गयी सनसनी

जिले के उपरशोल गांव में बुधवार रात एक घर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 25, 2025 1:29 AM
an image

रिश्तेदार की बीमारी के चलते परिवार था बाहर, सात लाख नकद और गहने ले उड़े चोर

प्रतिनिधि, बांकुड़ा.

जिले के उपरशोल गांव में बुधवार रात एक घर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. जानकारी के अनुसार, बांकुड़ा सदर थाने के अंतर्गत आने वाले इस गांव में रहने वाले संदीप रॉय अपने परिवार के साथ एक बीमार रिश्तेदार को देखने बाहर गए थे. घर में ताला लगा था और इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दे डाला.

मिली जानकारी के मुताबिक संदीप रॉय पेशे से किसान हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी जमीन बेचकर सात लाख रुपये नकद जमा किये थे, जो घर की अलमारी में रखे थे. अलमारी में नकदी के साथ-साथ गहने भी थे. बुधवार को जब वे रिश्तेदार के घर गए तो पूरे घर में ताला लगाकर गये थे. चोरों ने इस मौके का फायदा उठाया, घर का ताला तोड़ा, अंदर घुसे और अलमारी से नकदी और गहने लूटकर फरार हो गये.

गुरुवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देखा, तो उन्हें शक हुआ. उन्होंने तुरंत बांकुड़ा सदर थाने को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पीड़ित परिवार की ओर से शिकायत दर्ज की गयी है. गृहिणी रूमा रॉय ने बताया कि इलाके में चोरी की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. यह उनका नया घर है और बुधवार की रात जब वे रिश्तेदार के घर गयी थीं, तभी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. उनका कहना है कि इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version