रानीगंज. रानीगंज थाना क्षेत्र के पंजाबी मोड़ स्थित गणेश धाम सोसाइटी में रविवार की सुबह तीन फ्लैटों में एक साथ चोरी होने से इलाके में हड़कंप मच गया. बी ब्लॉक और सी ब्लॉक में हुई इस घटना से सोसाइटी के निवासियों में दहशत का माहौल है. वेल्लोर और कोलकाता गये परिवारों के फ्लैट बने निशाना ः स्थानीय निवासियों से मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने डी ब्लॉक के दो फ्लैटों और सी ब्लॉक के एक फ्लैट को अपना निशाना बनाया. सी ब्लॉक में रहने वाले पीयूष माझी, जो अपने परिवार के साथ इलाज के लिए वेल्लोर गये हुए हैं, और इसी ब्लॉक के कल्याण राय, जो कोलकाता में अपनी बेटी के घर गये हैं, के फ्लैट में चोरी हुई. इसके अलावा, डी ब्लॉक के गणेश सिंह, जो किसी निजी काम से घर से बाहर थे, के फ्लैट में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. रविवार सुबह जब अपार्टमेंट के अन्य निवासियों ने इन तीन फ्लैटों के ताले टूटे हुए देखे, तो तुरंत पुलिस को सूचित किया. रानीगंज थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है. सीसीटीवी खराब, सुरक्षा गार्ड तैनात फिर भी चोरी ः अपार्टमेंट के निवासियों और पीड़ित परिवारों के रिश्तेदारों ने सोसाइटी में सीसीटीवी कैमरे लगे होने और सुरक्षा गार्ड तैनात होने के बावजूद एक साथ तीन फ्लैटों में चोरी होने पर आश्चर्य व्यक्त किया है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि चोर फ्लैटों से क्या-क्या सामान ले गये हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने प्रत्येक फ्लैट में अलमारियों को तोड़कर चोरी की है. पीयूष माझी के बड़े भाई ने बताया कि उनके भाई 28 तारीख को अपने परिवार के साथ वेल्लोर गये थे और उनके जाने के बाद भी कुछ लोग घर पर थे, जो बाद में ताला लगाकर चले गये थे. उन्हें फोन पर चोरी की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि चोरों ने उनके भाई के घर की अलमारी तोड़ी है, लेकिन चोरी गये सामान की जानकारी नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि सोसाइटी के सीसीटीवी कैमरे पिछले सात दिनों से खराब थे. एक अन्य निवासी, अनिल कुमार उपाध्याय ने बताया कि उन्हें सुबह तीन घरों में चोरी की जानकारी मिली और चोरी हुए सामान की सही जानकारी मालिकों के लौटने पर ही मिल पायेगी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन छानबीन कर रही है. सोसाइटी के निवासियों में इस घटना को लेकर गहरा रोष और डर व्याप्त है और सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें