बीते 15 जून से खराब पड़ा है ट्रांसफॉर्मर जामुड़िया. आसनसोल नगर निगम के जामुड़िया बोरो-एक के वार्ड पांच का एबी पिट इलाका बीते 15 जून से अंधेरे में डूबा हुआ है. उस दिन ट्रांसफॉर्मर जल जाने से पूरे इलाके की बिजली गुल हो गयी और इतने दिन बीत जाने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. इससे इलाके के पढ़ाई करनेवाले छात्र-छात्राओं को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है.
निगम क्षेत्र होने के बावजूद स्टेट बिजली नहीं
एबी पिट इलाका नगर निगम का हिस्सा है, फिर भी यहां अभी तक राज्य सरकार से दी जानेवाली ””””स्टेट बिजली”””” नहीं पहुंच पायी है. स्थानीय लोगों का सवाल है कि इस स्थिति के लिए जिम्मेवार कौन है. अगले वर्ष 2026 में होनेवाले विधानसभा चुनाव में यहां की जनता के लिए यह मुख्य चुनावी मुद्दा बननेवाला है.
सैकड़ों लोगों ने घेरा महाप्रबंधक कार्यालय
जले हुए ट्रांसफॉर्मर को जल्द बदलने की मांग को लेकर मंगलवार को इलाके के सैकड़ों लोगों ने सातग्राम एरिया महाप्रबंधक कार्यालय पहुंच कर एरिया इंजीनियर से मुलाकात की. स्थानीय संदीप मुखर्जी ने चिंता जताते हुए कहा कि नगर निगम का इलाका होते हुए भी यहां राज्य की बिजली नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. पहले बिजली लाने के लिए एनओसी की जरूरत पड़ती थी, लेकिन उस समय यह नहीं मिल पाती थी. अब एनओसी भी मिल चुका है, फिर भी बिजली के लिए कोई काम नहीं किया गया है. इससे उनलोगों को इसीएल की बिजली पर निर्भर रहना पड़ रहा है. संदीप मुखर्जी ने बताया कि आज वे लोग सातग्राम एरिया में पहुंच कर एरिया इंजीनियर से मिले और जले हुए ट्रांसफॉर्मर की जल्द से जल्द मरम्मत कर उसे लगाने का निवेदन किया. इसके अलावा, यहां बार-बार जो ट्रांसफॉर्मर जलने की समस्या हो रही है, उसके लिए भी उचित व्यवस्था करने को कहा गया है.
एक हफ्ते में बिजली बहाल होने का भरोसा
एरिया इंजीनियर ने लोगों को आश्वासन दिया है कि जले हुए ट्रांसफॉर्मर का काम अच्छे ढंग से तेजी में किया जा रहा है. एक हफ्ते के अंदर यह ट्रांसफॉर्मर एबी पिट इलाके में पहुंच जायेगा और बिजली आपूर्ति बहाल हो जायेगी. मौके पर भरत पासवान, सागर बनर्जी, कुंदन यादव, सागर पासवान, धीरज नोनिया, बिट्टू सिंह, विशाल नोनिया, सजल ओझा, प्रह्लाद चौधरी, सचिन नोनिया के अलावा कई अन्य एबी पिट ग्राम के निवासी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है