आजादी के दशकों बाद भी परिहारपुर में सरकार की स्ट्रीट लाइट नहीं

जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के परिहारपुर में आजादी के दशकों बाद भी राज्य सरकार की स्ट्रीट लाइट की सुविधा नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं. यह समस्या आसनसोल नगर निगम के जामुड़िया बोरो-1 के वार्ड तीन के अधीन है, जिसमें परिहारपुर और आसपास के कई इलाके आते हैं.

By AMIT KUMAR | May 27, 2025 10:03 PM
feature

जामुड़िया.

जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के परिहारपुर में आजादी के दशकों बाद भी राज्य सरकार की स्ट्रीट लाइट की सुविधा नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं. यह समस्या आसनसोल नगर निगम के जामुड़िया बोरो-1 के वार्ड तीन के अधीन है, जिसमें परिहारपुर और आसपास के कई इलाके आते हैं.

डीएम को ग्रामीणों ने लिखा पत्र

इस बारे में एक निवासी अब्दुल कयूम ने बताया कि आजादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी इन इलाकों में ईसीएल की बिजली पर निर्भरता दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि अगर ईसीएल का ट्रांसफार्मर जल जाता है, तो इन सभी को महीनों तक अंधेरे में रहने पर मजबूर होना पड़ता है. उन्होंने इस बात पर भी निराशा व्यक्त की कि जानकारी देने के बावजूद भी अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं निकल पाया है,जबकि करीब 10 हजार की आबादी यहां है

जनप्रतिनिधियों का आश्वासन

वार्ड के पार्षद अब्दुल हाउस से इस विषय पर बात करने पर उन्होंने स्वीकार किया कि स्टेट लाइट की समस्या लंबे समय से है. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार आने के बाद इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस समस्या की जानकारी विधायक को भी दी गई है और वे भी इलाके में स्ट्रीट लाइट लाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. पार्षद ने उम्मीद जताई कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जिन इलाकों में बिजली नहीं है, वहां स्ट्रीट लाइट पहुंचाने के लिए भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि इन सभी इलाकों में रहने वाले लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version