राज्य सरकार के विद्युत विभाग डब्ल्यूबीपीडीसीएल द्वारा कोयला ब्लॉक के विस्तारीकरण की योजना के तहत जामुड़िया के चुरुलिया क्षेत्र के चार महत्वपूर्ण विद्यालयों और अन्य सरकारी भवनों को स्थानांतरित करने के आदेश ने क्षेत्र के अस्तित्व पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है. चुरुलिया नव कृष्ण उच्च माध्यमिक विद्यालय, चुरुलिया श्रीपति सत्यभामा बेसिक स्कूल, शैलबाला बालिका विद्यालय, श्री राम प्राथमिक विद्यालय और एक आईसीडीएस सेंटर, चुरुलिया फाड़ी हाट तल्ला के साथ-साथ स्थानीय ग्राम माझी पाड़ा भी अन्यत्र ले जाने की तैयारी है.
By AMIT KUMAR | May 19, 2025 9:53 PM
जामुड़िया.
राज्य सरकार के विद्युत विभाग डब्ल्यूबीपीडीसीएल द्वारा कोयला ब्लॉक के विस्तारीकरण की योजना के तहत जामुड़िया के चुरुलिया क्षेत्र के चार महत्वपूर्ण विद्यालयों और अन्य सरकारी भवनों को स्थानांतरित करने के आदेश ने क्षेत्र के अस्तित्व पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है. चुरुलिया नव कृष्ण उच्च माध्यमिक विद्यालय, चुरुलिया श्रीपति सत्यभामा बेसिक स्कूल, शैलबाला बालिका विद्यालय, श्री राम प्राथमिक विद्यालय और एक आईसीडीएस सेंटर, चुरुलिया फाड़ी हाट तल्ला के साथ-साथ स्थानीय ग्राम माझी पाड़ा भी अन्यत्र ले जाने की तैयारी है.
वहीं, इस कंपनी के एजेंट संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जो भी कार्य किया जाएगा, वह यहां रहने वाले लोगों के हित में होगा. उन्होंने कहा कि यहां से निकलने वाला कोयला राज्य सरकार के विद्युत विभाग के कार्यों में आता है, जिससे चौबीसों घंटे लोगों को बिजली उपलब्ध कराई जा सकेगी. उन्होंने यह भी कहा कि जमीन के नीचे आग लगने के कारण कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है, इसलिए इन सभी को स्थानांतरित किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि कंपनी प्रबंधन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि नई जगह पर स्मार्ट डिजिटल क्लास बनाई जाएगी और यहां से स्थानांतरित होने वाले लोगों को अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी. प्रधान मुखर्जी ने मोची पाड़ा के पास भट्टाचार्य पाड़ा और चासा पाड़ा के लोगों को भी स्थानांतरित करने की मांग की. इतना ही नहीं, उन्होंने इन दो मोहल्लों के निकट राय पाड़ा और चासा पाड़ा को भी स्थानांतरित करने का आग्रह किया. दूसरी ओर, स्थानीय भाजपा नेता लक्ष्मण बाउरी ने इस भूमि अधिग्रहण का पुरजोर विरोध किया है. उन्होंने कहा कि वे किसी भी कीमत पर यहां जमीन अधिग्रहण नहीं होने देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है