ममता राज में हिंदीभाषी सांसद का अपमान कैसे

देश का कोई भी नागरिक किसी भी राज्य से लोकसभा का चुनाव लड़ सकता है. यह कानून द्वारा प्रदत्त अधिकार है, यह सर्वोच्च अदालत ने कहा है. ऐसे में शत्रुघ्न सिन्हा यदि बंगाल से चुनाव लड़ते हैं तो इसमें किसी प्रकार के कोई कानून का उल्लंघन नहीं है.

By AMIT KUMAR | June 17, 2025 9:37 PM
feature

आसनसोल.

देश का कोई भी नागरिक किसी भी राज्य से लोकसभा का चुनाव लड़ सकता है. यह कानून द्वारा प्रदत्त अधिकार है, यह सर्वोच्च अदालत ने कहा है. ऐसे में शत्रुघ्न सिन्हा यदि बंगाल से चुनाव लड़ते हैं तो इसमें किसी प्रकार के कोई कानून का उल्लंघन नहीं है. कुछ लोग हैं जिन्हें लगता है कि बंगाल में सिर्फ बंगाली ही हर सीट पर चुनाव लड़ने के अधिकारी हैं और उनकी यह मानसिकता इतनी निम्न स्तर की हो गयी कि बिहार के निवासी होने के कारण राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति संपन्न फिल्म स्टार व भारतीय राजनीति के दिग्गज नेता श्री सिन्हा के खिलाफ सोशल मीडिया में अपशब्दों का उपयोग करते हैं. इससे सिर्फ सिन्हा ही नहीं, उनसे प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़े करोड़ों लोग आहत हुए और इसके खिलाफ आवाज उठाने लगे हैं. लोगों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं हुई, तो फिर सड़कों पर उतर कर आंदोलन किया जायेगा.

आसनसोल की जनता ने शत्रुघ्न को दो बार सांसद चुना, यह है जनता का अपमान

बीके सिंह,

डब्ल्यूबीसीएस के मुद्दे पर प्रभात खबर के साथ जुड़ सांसद ने किया सराहनीय प्रयास

शमीम अख्तर,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version