बंद घरों में चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार

बांकुड़ा जिला पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई बरजोरा पुलिस थाना कांड संख्या 88/25, धारा 305 बीएनएस के तहत की गयी है.

By GANESH MAHTO | July 24, 2025 1:09 AM
an image

बरजोड़ा थाना क्षेत्र की घटनाओं में सक्रिय थे आरोपी, 15 लाख की संपत्ति बरामद

गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान और बरामद सामान

बरामद वस्तुओं में लगभग 160 ग्राम सोना और 400 ग्राम पिघली हुई चांदी के आभूषण शामिल हैं, जिनका अनुमानित बाजार मूल्य करीब 15 लाख रुपये बताया जा रहा है. रिमांड अवधि पूरी होने के बाद तीनों आरोपियों को बांकुड़ा सदर न्यायालय में पेश किया गया.

रात के समय बंद घरों को बनाते थे निशाना

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी गिरोह बरजोरा शहर में रात के समय बंद पड़े घरों को निशाना बनाकर ताले तोड़कर चोरी करता था. इन लोगों के खिलाफ पहले भी चोरी से संबंधित मामलों की जांच चल रही है. पुलिस टीम आगे की जांच में जुटी हुई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनके साथ और कौन-कौन लोग शामिल थे तथा चुराई गई अन्य संपत्तियां कहां छिपाई गयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version