निजी फैक्टरी में विस्फोट से तीन ठेका श्रमिक जख्मी

घटना के बाद विभिन्न राजनीतिक दल के लोग एवं स्थानीय लोगों की भीड़ गेट के समक्ष जमा हो गयी.

By GANESH MAHTO | August 1, 2025 1:15 AM
an image

श्रमिक सुरक्षा की मांग पर स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शनदुर्गापुर. गुरुवार को शहर के कोकओवन थाना क्षेत्र के सागरभांगा स्थित एसआरएमबी सृजन प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी में कूलिंग टावर फटने से जोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना तेज था कि आसपास का इलाका पूरी तरह थर्रा उठा. इस धमाके से तीन श्रमिक घायल हो गये. इलाज के लिए उन्हें ईएसआइ अस्पताल भेजा गया. घटना के बाद विभिन्न राजनीतिक दल के लोग एवं स्थानीय लोगों की भीड़ गेट के समक्ष जमा हो गयी. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने श्रमिकों की सुरक्षा की मांग पर फैक्टरी के बाहर जुट कर प्रदर्शन किया. इससे फैक्टरी परिसर में तनाव फैल गया. खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा कर शांत कराया. घटना के बाद श्रमिकों के सुरक्षा को लेकर भाजपा व माकपा नेता व कार्यकर्ताओ में तृणमूल एवं फैक्टरी प्रबंधन पर कई आरोप लगाये. स्थानीय सूत्रों की मानें, तो फैक्टरी में लोहे की छड़ें (सरिया) बनायी जा रही थीं. सुबह करीब 11:00 बजे तेज आवाज के साथ कूलिंग टावर फट गया, जिससे कारखाने और आसपास का इलाका काले धुएं से भर गया. घटना में तीन मजदूर जख्मी हुए हैं. घटना के बाद कारखाने से लगे इलाके में रहनेवाली चंदना आकुंरे ने बताया कि जोरदार धमाके से वे लोग सहम गये. धमाके की आवाज से घर हिल गया. हमलोगों की कोई सुरक्षा नहीं है. फैक्टरी प्रबंधन को श्रमिकों की सुरक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए. घटना को लेकर बर्दवान में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर बनर्जी ने आरोप लगाया कि दुर्गापुर में 12 आइएनटीटीयूसी सदस्यों की कोर कमेटी आसपास के कारखानों को लूटने में लगी है. श्रमिकों की सुरक्षा पर किसी का ध्यान नहीं है. कोई भी सुरक्षा के बारे में नहीं सोचता. इससे श्रमिकों को बार-बार ऐसी घटनाएं झेलनी पड़ती हैं. सीटू नेता सिद्धार्थ बसु ने कहा कि कारखानों में बार-बार दुर्घटनाएं हो रही हैं. विस्फोट हो रहे हैं. श्रमिकों की सुरक्षा छीनी जा रही है. फैक्टरी प्रबंधन को श्रमिकों की सुरक्षा की नहीं पड़ी है. वहीं, तृणमूल श्रमिक नेता बंटी सिंह ने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ तृणमूल के खिलाफ बोलना है. पूरे वर्ष श्रमिकों के लिए यूनियन काम करती है. कारखाना अधिकारियों से घटना की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. फैक्टरी के अफसरों से श्रमिकों की सुरक्षा के बंदोबस्त करने की अपील की गयी है. घायल श्रमिकों की स्थिति अस्पताल में स्थिर बतायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version