बर्दवान में भयावह सड़क हादसे में पति पत्नी समेत तीन की मौत

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले में एक दंपती समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने कार की वेल्डिंग मशीन काटकर शव को बाहर निकाला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2023 4:18 PM
feature

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले में एक दंपती समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सोमवार देर रात कोलकाता से बर्दवान आने के दौरान यह घटना घटी. यह हादसा हुगली जिले के गुड़ाप के पास घटी. पुलिस ने मृतकों की पहचान रंजीत मंडल (64), बिजली मंडल (59) तथा कार का चालक बेचू घोष (34) के रूप में किया है.

ट्रकों के बीच कार के आ जाने से घटी घटना

मिली जानकारी के अनुसार रंजित और बिजली दोनो पति पत्नी थे. मृतक दंपती आनंदपल्ली तथा चालक बर्दवान के बैकुंठपुर के घोषपाड़ा का रहने वाला था. मंगलवार को पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से काफी मशक्कत के बाद तीनों के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है. पुलिस ने बताया की सोमवार देर रात दमदम एयरपोर्ट से कार से तीनों ही बर्दवान अपने घर लौट रहे थे. तभी कार के गुडाप स्थित नेशनल हाईवे पर सामने जा रही एक ट्रक से जा टकराई . इस दुर्घटना के बाद ही पीछे से तेज गति से आ रही एक अन्य ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी. दोनों ट्रकों के बीच कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार में ही तीनों की दर्दनाक मौत हो गई

Also Read: Bengal News: गौ-तस्करी मामले में आसनसोल सीबीआई कोर्ट में पेश हुआ अब्दुल लतीफ
पुलिस मामल की जांच में जुटी

रात के अंधेरे के कारण कार से तीनों शव को बरामद नहीं किया जा सका था. सुबह पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से काफी मशक्कत के बाद शव बरामद किया तथा उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. इस दर्दनाक और भीषण हादसे की सूचना के बाद मृतक के परिजनों में मातम पसर गया है. पुलिस ने बताया की दंपती अपनी बेटी के पास बेंगलुरु गये थे. वे सोमवार रात दमदम हवाई अड्डे पर उतरे थे. फिर वे कार से दुर्गापुर एक्सप्रेसवे के रास्ते बर्दवान अपने घर लौट रहे थे. छोटी कार दो वाहनों के बीच फंस गई. कार बुरी तरह पेस्ट हो गई.

Also Read: West Bengal Breaking News Live : बर्दवान में भयावह सड़क हादसे में पति पत्नी समेत तीन की मौत
स्थानीय लोगों ने दी थी जानकारी

मामला देख स्थानीय लोगों ने सबसे पहले बचाव कार्य शुरू किया. इसकी सूचना हुगली ग्रामीण पुलिस के गुड़ाप थाने और बर्दवान के जमालपुर थाने को दी गयी. पुलिस ने मौके पर जाकर बचाव कार्य में मदद करने की कोशिश की. लेकिन यात्री कार में इस तरह फंस गए थे कि कार को वेल्डिंग मशीन काटकर शव को बाहर निकाला गया.

Also Read: पश्चिम बंगाल: पूर्व बर्दवान जिले में वज्रपात की चपेट में आने से चार लोगों की मौत, चार लोग घायल

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version