दुर्गापुर. अंडाल थाना क्षेत्र के अमलोका इलाके में अवैध पिस्तौल के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से एक चौपहिया वाहन भी जब्त किया गया है. आरोपियों के नाम विकास कुमार, शुभम महतो व बलराम कुमार चौहार बताये गये हैं. विकास पांडेश्वर और बलराम फरीदपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. शनिवार को महकमा अदालत में पेश करने पर तीनों आरोपियों को तीन दिनों की पुलिस रिमांड में हवालात भेज दिया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो दिन पहले तीनों युवको के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पर टिप्पणी को लेकर बहस हुई थी. उसके बाद तीनोंअमलोका गांव स्थित काजी नजरुल हवाई अड्डा के पास आवेश में आकर पहुंचे. सोशल मीडिया पर की गयी टिप्पणी को लेकर आपस में बहस करने लगे. देखते- देखते उनमें मारपीट होने लगी. यह देख कर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. खबर पाते ही पुलिस वहां पहुंची और तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. कार की तलाशी लेने पर एक पिस्तौल व कारतूस जब्त की गयी. पुलिस ने कारतूस के साथ पिस्तौल व कार को जब्त कर लिया है. मामले की जांच में पुलिस लग गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें