मालदा मंडल में सब-वे निर्माण को ट्रेनें विनियमित

पूर्व रेलवे जमालपुर-किऊल सेक्शन में समपार फाटक संख्या (लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर) 23 के स्थान पर सब-वे का निर्माण कर रहा है.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 10, 2025 12:48 AM
an image

आसनसोल. स्थानीय यात्रियों के लिए संरक्षा व सुविधा बढ़ाने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए पूर्व रेलवे जमालपुर-किऊल सेक्शन में समपार फाटक संख्या (लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर) 23 के स्थान पर सब-वे का निर्माण कर रहा है. इन गेटों का उपयोग करनेवाले स्थानीय लोगों व यात्रियों को कम समय लगेगा, जिससे उन्हें सहूलियत होगी.

सब-वे, लेवल क्रॉसिंग से संबंधित जोखिम भी काफी हद तक कम होगा. राहगीरोंऔर वाहनों दोनों के लिए सुरक्षित मार्ग उपलब्ध होगा. तदनुसार, जमालपुर-किऊल सेक्शन में सब-वे के निर्माण के लिए शनिवार 10 मई को मसूदन व अभयपुर स्टेशनों के बीच 07 घंटे (07:15 बजे से 14:15 बजे तक) ट्रैफिक व पावर ब्लॉक की योजना बनायी गयी है. इसके फलस्वरूप ट्रेन सेवाओं को विनियमित किया गया है. इस पर जोन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 10 मई को दो ट्रेनें पुनर्निर्धारित होंगी. 13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस को 05 घंटे के लिए पुनर्निर्धारित किया जायेगा, जो पटना से अपने तय प्रस्थान समय 06:40 बजे के बजाय 11:40 बजे चलेगी. वहीं 13333 दुमका-पटना एक्सप्रेस को 05 घंटे लिए पुनर्निर्धारित किया जायेगा, जो दुमका से अपने निर्धारित प्रस्थान समय 14:10 बजे के बजाय 19:10 बजे चलेगी.

ट्रेनों का लघु प्रस्थान/ लघु पड़ाव

13230 राजेंद्र नगर-गोड्डा एक्सप्रेस (09 मई की यात्रा) और 13229 गोड्डा-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस (10 मई की यात्रा) का सफर किऊल में ही संक्षिप्त रूप से समाप्त कर दिया जायेगा और वापसी में किऊल से ही संक्षिप्त रूप से शुरू होगा. इससे यात्रियों को होनेवाली असुविधा के लिए रेलवे ने खेद जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version