एबी पिट में गहराया बिजली संकट, फिर उठी राज्य बिजली कनेक्शन की मांग
जामुड़िया स्थित एबी पिट इलाका एक बार फिर अंधेरे में डूब गया है. हाल ही में खराब हुए ट्रांसफार्मर के कारण पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब इलाके के निवासी लंबे समय से राज्य सरकार के बिजली कनेक्शन की मांग कर रहे हैं, क्योंकि वे अभी भी कोल इंडिया लिमिटेड अंतर्गत इसीएल द्वारा उपलब्ध करायी जा रही बिजली पर निर्भर हैं.
By AMIT KUMAR | June 17, 2025 9:52 PM
जामुड़िया.
जामुड़िया स्थित एबी पिट इलाका एक बार फिर अंधेरे में डूब गया है. हाल ही में खराब हुए ट्रांसफार्मर के कारण पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब इलाके के निवासी लंबे समय से राज्य सरकार के बिजली कनेक्शन की मांग कर रहे हैं, क्योंकि वे अभी भी कोल इंडिया लिमिटेड अंतर्गत इसीएल द्वारा उपलब्ध करायी जा रही बिजली पर निर्भर हैं.
राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया
माकपा नेता तापस कवि ने याद दिलाया कि जब पश्चिम बंगाल में माकपा के नेतृत्व वाली सरकार थी, तब उन्होंने राज्य बिजली लाने का प्रयास किया था, लेकिन इसीएल से एनओसी न मिलने के कारण समस्या हुई थी. उन्होंने मौजूदा सरकार पर केवल चुनाव के समय जनता के पास आने का आरोप लगाया और कहा कि माकपा एबी पिट में राज्य बिजली लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है