लगातार बारिश से कहीं गिरे पेड़, तो कहीं टूटे मकान

जिले में लगातार बारिश होने के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिर गया, तो कई अन्य स्थानों पर मिट्टी के कच्चे घर टूट कर ढह गये.

By AMIT KUMAR | July 8, 2025 9:19 PM
an image

पुरुलिया. जिले में लगातार बारिश होने के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिर गया, तो कई अन्य स्थानों पर मिट्टी के कच्चे घर टूट कर ढह गये. बांदवाना थाना क्षेत्र के मोदीडी ग्राम और आसपास के कई इलाकों में मिट्टी के कच्चे घर ढह गये. कई लोग बेघर हो गये. इसके अलावा मंगलवार दोपहर पुरुलिया शहर के रांची रोड स्थित पातकुमा हाउसिंग मोड़ के समक्ष एक बड़ा पेड़ गिर जाने से नीचे खड़ी कार क्षतिग्रस्त हो गयी. जबकि पास ही कार्यरत ट्रैफिक पुलिस व वाहन के चालक बाल-बाल बच गये. घटना की खबर पाते ही नगरपालिका के कर्मचारी वहां पहुंचे और गिरे पेड़ को काट कर यातायात सामान्य किया. उधर, झालदा, बलरामपुर, रघुनाथपुर सहित कई इलाकों में लगातार बरसात से निचले इलाकों में जलजमाव हो गया है, जिससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. मौसम विज्ञान कार्यालय ने बताया कि जिले में पिछले छह वर्षों के अंदर यह अब तक की रिकॉर्ड बारिश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version