हड़ताल के विरोध में तृणमूल कांग्रेस ने निकाली रैली

नयी केंद्रीय श्रम संहिता के खिलाफ विभिन्न ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर बुधवार की तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने सड़क पर उतर कर विरोध किया.

By AMIT KUMAR | July 9, 2025 9:44 PM
an image

दुर्गापुर.

नयी केंद्रीय श्रम संहिता के खिलाफ विभिन्न ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर बुधवार की तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने सड़क पर उतर कर विरोध किया. इस दिन शासक दल के लोगों ने सड़क पर उतर कर व्यापारियों सहित आम लोगों को हड़ताल में शामिल नहीं होने की अपील करते हुए रैली निकाली. मौके पर उपस्थित तृणमूल कांग्रेस नेता रमा प्रसाद हालदार ने कहा बेनाचिति बाज़ार में हड़ताल का कोई असर नहीं हुआ. इलाके के आम लोगों और व्यापारियों ने इसे नाकाम कर दिया और इतनी भारी बारिश के बावजूद जन-जीवन को सुचारू रखा. उन्होंने कहा कि माकपा शासित केरल सरकार ने केंद्र द्वारा प्रस्तावित इस कानून को लागू कर दिया है, जबकि पश्चिम बंगाल सरकार ने इसका विरोध किया है. इस कानून को लेकर वामपंथी पाखंड फैला रहे हैं. लोगो को बरगलाने का काम कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version