31 जुलाई के समर्थन में निकाली रैली में हजारों की संख्या में हिंदी भाषियों ने हिस्सा लिया 2026 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीरो कर देना है मंत्री मलय घटक आसनसोल. तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ पश्चिम बर्दवान की ओर से शनिवार को 21 जुलाई के समर्थन गिरजा मोड से एक विशाल रैली निकाली गयी. रैली गिरजा मोड से शुरू होकर कॉरपोरेशन मोड़ होती हुयी राहालेन पार्किंग के पर जनसभा में तब्दील हो गयी. जिसमें राज्य के श्रम विधि व न्याय मंत्री मलय घटक, प्रकोष्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज यादव, विधायक हरेराम सिंह, जिलाध्यक्ष सिंटू कुमार भूईया, जिला चेयरमैन डॉ संजीव पांडे के साथ आसनसोल महकमा के तमाम ब्लॉक से हिंदी प्रकोष्ट के पदाधिकारी और तृणमूल कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. मंत्री मलय घटक ने कहा कि आसनसोल शहर भाईचारे का शहर है. आसनसोल के कालीपहाडी गेट पर ही भातृत का शहर लिखा है. हम सभी को मिलजुल कर रहना है और बंगाल को मजबूत करना होगा. तभी जाकर सभी मजबूत होगें. बंगाल मजबूत होगा तो सभी मजबूत होगें. उन्होंने आगामी 21 जुलाई को कोलकाता के धर्मतला में आयोजित होने वाले शहीद दिवस में आसनसोल से हजारों लाखो की तादाद में लोगों को शामिल होने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि माकपा के शासनकाल में 21 जुलाई को ममता बनर्जी ने नो वोटर कार्ड नो वोट को लेकर आंदोलन किया था.जिसमें पुलिस ने गोली चलायी और तृणमूल के 13 युवा कार्यकर्ता शहीद हो गये थे. ममता बनर्जी प्रत्येक वर्ष 21 जुलाई पर धर्मतल्ला में शहीदों की याद में स्मरण सभा आयोजित करती है. आज जिस प्रकार से आसनसोल में हिंदी भाषी समाज सडक पर उतार कर अपना समर्थन दिया है. उसी प्रकार 21 जुलाई को हजारों लाखों की संख्या में कोलकाता पहुंचकर अपना समर्थन दे. इसे देखकर भाजपा डर गयी होगी. भाजपा को 2026 के विधानसभा चुनाव में जीरों कर देना है. भाजपा प्रत्येक चुनाव के पहले झुठा वादा कर जनता को बेवकूफ बनाती है. लेकिन इस भाजपा को विधानसभा में शुन्य कर देना है. ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार कांग्रेस और माकपा को किया है. जिलाध्यक्ष सिंटू भुईंया ने बताया कि 21 जुलाई के समर्थन में तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ट की ओर से रैली निकाली गयी. जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने शामिल हुये. जिले के हिंदी भाषी समाज ने शहीद दिवस 21 जुलाई के समर्थन में रैली में हिस्सा लिया. इस विशाल रैली के माध्यम से तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ की जिला शाखा ने अपने शक्ति का प्रदर्शन किया. इस दौरान रैली में तृणमूल हिंदी प्रकोष्ट विभिन्न ब्लॉक अध्यक्ष उदीप सिंह, दयाशंकर राय, सीताराम राय, पप्पू सिंह ठाकुरिया, पार्षद रूपेश यादव, मीना हासंदा, गुरमीत सिंह, राकेश शर्मा, उषा पासवान, भोला हेला, निराला नोनिया, भोला सिंह सहित भारी संख्या में तृणमूल समर्थक मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें