दुर्गापुर में बाहरी श्रमिकों के खिलाफ तृणमूल का प्रदर्शन

बाहरी श्रमिकों को नौकरी में प्राथमिकता देने और स्थानीय लोगों को इससे वंचित रखने के विरोध में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने सोमवार सुबह दुर्गापुर के सागरभांगा कॉलोनी में एक निजी फैक्टरी के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कारखाने में प्रवेश कर रहे बाहरी श्रमिकों और ठेकेदार को रोक दिया, जिससे उत्तेजना की स्थिति उत्पन्न हो गयी.

By AMIT KUMAR | May 5, 2025 9:53 PM
an image

दुर्गापुर.

बाहरी श्रमिकों को नौकरी में प्राथमिकता देने और स्थानीय लोगों को इससे वंचित रखने के विरोध में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने सोमवार सुबह दुर्गापुर के सागरभांगा कॉलोनी में एक निजी फैक्टरी के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कारखाने में प्रवेश कर रहे बाहरी श्रमिकों और ठेकेदार को रोक दिया, जिससे उत्तेजना की स्थिति उत्पन्न हो गयी. ऋतब्रत बनर्जी का हस्तक्षेप और मुद्दे का समाधान

प्रदर्शन और गुस्से का सामना

नौकरी में स्थानीय को प्राथमिकता न देने से तृणमूल कार्यकर्ता नाराज

तृणमूल कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं और स्थानीय लोगों को नौकरी में प्राथमिकता नहीं दी जाती, तब तक वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पार्टी नेतृत्व के एक वर्ग के खिलाफ भी विरोध जताया. उन्होंने कहा कि वे पार्टी नेताओं के झूठे वादों के जाल में फंसे हुए हैं. उनका आरोप था कि डेढ़ साल से नहीं, बल्कि बारह वर्षों से वे इस वादे के तहत पार्टी का समर्थन कर रहे थे कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार स्थानीय लोगों को काम में प्राथमिकता दी जायेगी, लेकिन जब काम की बात आयी तो बाहरी लोगों को नौकरी मिल रही है और स्थानीय लोगों को इससे वंचित रखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version