शहीद दिवस से पहले पश्चिम बर्दवान और रानीगंज में तृणमूल युवा ने दिखायी ताकत

यह रैली एनएसबी रोड होते हुए रानीगंज रेलवे स्टेशन पर जाकर समाप्त हुई.

By GANESH MAHTO | July 19, 2025 11:37 PM
an image

किया गया दावा, रानीगंज से 10 हजार से ज्यादा लोग पहुंचेंगे एसप्लानेड, सफल करेंगे शहीद दिवस सभा रानीगंज. रानीगंज के तारबांग्ला मोड़ से पश्चिम बर्दवान तृणमूल युवा और रानीगंज ब्लॉक तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से बड़ी रैली निकाल कर ताकत दिखायी गयी. यह रैली एनएसबी रोड होते हुए रानीगंज रेलवे स्टेशन पर जाकर समाप्त हुई. रैली का नेतृत्व रानीगंज टाउन टीएमसी अध्यक्ष रूपेश यादव ने किया. इस अवसर पर रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य दिब्येंदु भगत, बोरो चैयरमेन मुज्जमिल शहजादा, संदीप भालोटिया, सदन कुमार सिंह, युवा नेता सौमित्र बनर्जी, तितास बनर्जी, विक्टर आचार्य, शुभो भट्टाचार्य समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे, जिन्होंने अपनी भागीदारी से रैली को सफल बनाया. ””””शहीद दिवस”””” और पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के योगदान की बात करते हुए रूपेश यादव ने ””””शहीद दिवस”””” के महत्व पर प्रकाश डाला. बताया कि किस प्रकार वर्ष 1993 में ममता बनर्जी के नेतृत्व में चलाये गये ””””महाकरण अभियान”””” के कारण भारत के सभी लोगों को मतदाता परिचय-पत्र मिल पाया. यह भी याद दिलाया कि इस अभियान के दौरान तत्कालीन वाममोर्चा सरकार ने पुलिस से गोली चलवायी थी, जिसमें ममता बनर्जी के 13 साथी शहीद हो गये थे. उन्हीं शहीदों की याद में ममता बनर्जी हर साल कोलकाता में व्यापक स्तर पर ””””शहीद दिवस”””” मनाती हैं, जहां उनके बलिदान को नमन किया जाता है. ममता बनर्जी की प्रशंसा करते हुए रूपेश यादव ने यह भी कहा कि वे एक ऐसी नेता हैं, जिनकी कल्याणकारी योजनाओं को न केवल देश बल्कि पूरा विश्व मानता है. उन्होंने यह भी घोषणा की कि इस बार रानीगंज ब्लॉक से 10,000 से अधिक कार्यकर्ता शहीद दिवस में शामिल होने के लिए कोलकाता जायेंगे. तृणमूल कांग्रेस को एक अनुशासित पार्टी बताते हुए कहा कि हर कार्यकर्ता अनुशासन में रह कर नियमों का पालन करते हुए शहीद दिवस में शामिल होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version