निजी अस्पताल में रोगी के परिजनों का उत्पात, महिलाकर्मी व गार्ड से मारपीट

घटना के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

By GANESH MAHTO | July 30, 2025 10:14 PM
an image

रानीगंज. मंगलपुर औद्योगिक क्षेत्र में नवनिर्मित निजी अस्पताल में रोगी के परिजनों ने जम कर हंगामा किया. आरोप है कि एक मरीज के परिजनों ने अस्पताल के सुपरवाइजर व महिला अटेंडेंट्स से मारपीट की. मंगलवार रात की इस घटना के बाद अगले दिन बुधवार को सुबह अस्पताल के सभी सुरक्षाकर्मी और हाउसकीपिंग स्टाफ ने अपनी सुरक्षा की मांग पर काम बंद कर अस्पताल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

जब अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात सुपरवाइजर सुरक्षाकर्मी प्रकाश रूईदास ने उन्हें एक- एक व्यक्ति को जाने के लिए कहा , तो परिजन उग्र हो गए और उनके साथ जमकर मारपीट की. प्रकाश रूईदास को जमीन पर पटक कर बुरी तरह पीटा गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें उसी शुभदर्शिनी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. उन्हें बचाने दौड़ीं महिला अटेंडेंट्स रीना बाउल और सोनाली सूत्रधर को भी मारा गया और उनके साथ अश्लील भाषा में गाली-गलौज किया गया. प्रकाश रुईदास ने भी बताया कि आईसीयू में 6 से 7 लोग घुस गए थे और जब उन्होंने रोकने की कोशिश की तो उनपर हमला कर दिया गया.

बुधवार को पंजाबी मोड़ फांड़ी में घटना को लेकर लिखित शिकायत दर्ज की गई. पुलिस ने हमलावरों की पहचान और उन्हें पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है.

अस्पताल प्रशासन पर आरोप और कर्मचारियों का प्रतिवाद

सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों का आरोप है कि इतने गंभीर हमले के बावजूद अस्पताल प्रशासन ने हमलावरों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया. इससे आहत होकर सभी सुरक्षाकर्मी और हाउसकीपिंग स्टाफ ने बुधवार प्रातः से अस्पताल के सामने प्रदर्शन कर अपने- अपने कार्य बंद करके आंदोलन शुरू कर दिया. उनकी मुख्य मांगों में हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, घायल कर्मचारियों के इलाज का खर्च, कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और दो माह का बकाया वेतन देना शामिल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version