जीटी रोड पर भारी वाहनों का अतिक्रमण, राहगीर व दुकानदार परेशान
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके में जी टी रोड पर भारी वाहनों का अतिक्रमण आम लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गया है. दार्जिलिंग मोड़ से लेकर विश्वकर्मा मंदिर और ग्राम बंगला होटल तक रोड के दोनों किनारों पर खड़े हैवी वाहनों के कारण राहगीरों, दुकानदारों और छात्रों को रोजाना भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
By AMIT KUMAR | May 21, 2025 9:45 PM
पानागढ़.
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके में जी टी रोड पर भारी वाहनों का अतिक्रमण आम लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गया है. दार्जिलिंग मोड़ से लेकर विश्वकर्मा मंदिर और ग्राम बंगला होटल तक रोड के दोनों किनारों पर खड़े हैवी वाहनों के कारण राहगीरों, दुकानदारों और छात्रों को रोजाना भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस अतिक्रमण से पानागढ़ बाजार हिंदी हाइस्कूल का मुख्य गेट भी अछूता नहीं है. स्कूल आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को खड़े ट्रकों के कारण दुर्घटना की आशंका और आवागमन में बाधा जैसी समस्याएं झेलनी पड़ती हैं.
रात भर लावारिस खड़ा रहा ट्रक, लोगों ने की शिकायत
दुकानदारों को होती है रोजाना मशक्कत
इस बारे में कांकसा ट्रैफिक गार्ड के इसी अनूप कुमार हाटी ने बताया कि जल्द ही इस समस्या को लेकर एक विशेष अभियान चलाया जायेगा. अवैध रूप से सड़क पर अतिक्रमण करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है