अंडाल. केंदा क्षेत्र के सिदुली कोलियरी और डायमंड के बीच सड़क पर बालू से भरा ट्रक पलटने से चालक बाल-बाल बच गया. गनीमत रही कि किसी जान-माल की क्षति नहीं हुई,. हालांकि हादसे के बाद घंटों वहां अन्य गाड़ियों का जाम और अफरा-तफरी रही. स्थानीय लोगों ने कहा कि इसीएल के बालू परिवहन से सड़कें खराब हो गयी हैं, खस्ताहाल सड़क पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक पांडवेश्वर नदी घाट से बालू लेकर सिदुली कोलियरी बंकर आ रहा था. डायमंड चौराहे से सिदुली के बीचोबीच मुड़ते समय बालू लदा ट्रक सड़क के नीचे पलट गया, अलबत्ता, ट्रक पलटने से पहले ही चालक गाड़ी से कूद गया और अपनी जान बचा ली. घटना के बाद से चालक फरार है. स्थानीय राजेंद्र कुमार ने कहा कि प्रबंधन ने बरसात के मौसम में पानी पार करने के लिए सड़क खोद कर नाला बना दिया अगर इसीएल के अधिकारियों ने इस सड़क को खोदने के बजाय पाइपलाइन बिछाई होती, तो सड़क की हालत इतनी खराब नहीं होती और ऐसे हादसे नहीं होते. उन्होंने कहा कि ऐसे हादसों के लिए पूरी तरह से कोलियरी प्रबंधक जिम्मेदार है.
संबंधित खबर
और खबरें