विहिप व दुर्गावाहिनी ने महिलाओं को बांटे तुलसी के पौधे

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और दुर्गावाहिनी ने रानीगंज के अपने कार्यालय में एक सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया. मौके पर 10 दिव्यांगों को व्हीलचेयर दी गयी. वहीं 100 महिलाओं को साड़ियां व तुलसी के पौधे बांटे गये. विहिप व दुर्गा वाहिनी के तमाम सदस्य उपस्थित थे.

By AMIT KUMAR | June 14, 2025 9:50 PM
feature

रानीगंज.

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और दुर्गावाहिनी ने रानीगंज के अपने कार्यालय में एक सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया. मौके पर 10 दिव्यांगों को व्हीलचेयर दी गयी. वहीं 100 महिलाओं को साड़ियां व तुलसी के पौधे बांटे गये. विहिप व दुर्गा वाहिनी के तमाम सदस्य उपस्थित थे. विहिप के पदाधिकारी मनोज सराफ ने बताया कि इस साल भी परिषद और दुर्गा वाहिनी के सहयोग से यह सामाजिक कार्य किया गया है.

विहिप ने यह भी घोषणा की कि आने वाले समय में पूरे बंगाल में एक लाख तुलसी के पौधे बांटे जायेंगे. इस पहल का उद्देश्य यह संदेश देना है कि इस तरह से सनातन धर्म के लोगों को डरा-धमकाकर नहीं रखा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version