बांकुड़ा रेलवे स्टेशन से दो नाबालिग लड़के बरामद

आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा द्वारा दो नाबालिग लड़कों को रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पाया गया. बाद में उन्हें सुरक्षित बचाकर चाइल्ड लाइन बांकुड़ा को सौंप दिया गया.

By AMIT KUMAR | July 26, 2025 9:42 PM
an image

बांकुड़ा. आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा द्वारा दो नाबालिग लड़कों को रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पाया गया. बाद में उन्हें सुरक्षित बचाकर चाइल्ड लाइन बांकुड़ा को सौंप दिया गया. यह कार्रवाई ऑपरेशन “नन्हे-फरिश्ते ” और किशोर न्याय अधिनियम के तहत की गयी.

स्टेशन पर लक्ष्यहीन घूमते पाये गये बच्चे

आरपीएफ के अनुसार, मेरी सहेली प्रभारी एलएसआई अल्पना कुमारी, एएसआई मनीष कुमार, एचसी ए मंडल और कांस्टेबल डी चक्रवर्ती द्वारा बांकुड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर नियमित जांच के दौरान दोनों लड़कों को देखा गया. वे असुविधाजनक स्थिति में बिना किसी स्पष्ट उद्देश्य के घूमते नजर आये. पूछताछ में एक लड़का गंगाजलघाटी थाना क्षेत्र (बांकुड़ा) का और दूसरा पुरुलिया जिले का निकला. दोनों ने बताया कि वे अपने परिवार को बिना सूचना दिए घर से निकल आये हैं.

आरपीएफ की तत्परता से सुरक्षित वापसी की पहल

दोनों बच्चों को तुरंत बचाया गया और सभी औपचारिकताओं को पूरा कर आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा लाया गया. उनकी देखभाल की गयी और मामले की जानकारी चाइल्ड लाइन बांकुड़ा तथा परिवारजनों को दी गयी. सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद दोनों नाबालिगों को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया, जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version