रात लगभग एक बजे गांव से कुछ दूरी पर जंगल के पास दोनों लड़के बेहोशी की हालत में मिले.
By GANESH MAHTO | June 30, 2025 12:52 AM
पुरुलिया. जिले के बांदवान थाना क्षेत्र के कुचिया इलाके में शनिवार देर शाम आसमानी बिजली गिरने से दो नाबालिग लड़कों की दर्दनाक मौत हो गयी. पुलिस ने मृतकों की पहचान कुचिया गांव के सुसेन हेंब्रम (16) और जयंत मुर्मू (14) के रूप में की है.
रात भर खोजबीन के बाद मिली जानकारी
सरकारी सहायता का आश्वासन
पुलिस की मदद से दोनों को तुरंत बांदवान प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर मिलते ही स्थानीय विधायक राजीव लोचन शरण भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है, पर सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव सरकारी सहायता दी जायेगी. रविवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम पुरुलिया सरकारी मेडिकल कॉलेज में किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है