कांकसा हाट बाजार में दो मोबाइल चोर रंगे हाथ पकड़े गये

घटना की सूचना मिलते ही महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित कांकसा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से किसी तरह दोनों युवकों को छुड़ाकर थाने ले गयी.

By GANESH MAHTO | July 21, 2025 12:34 AM
an image

स्थानीय लोगों ने झारखंड से आये युवकों को दबोचा, पुलिस ने बचाकर थाने पहुंचाया एक दिन पहले भी दुमका से आये चोर गिरोह का सदस्य ट्रेन से कटकर घायल हुआ था पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना अंतर्गत कांकसा हाट बाजार में रविवार को उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब खरीदारी के दौरान एक व्यक्ति की जेब से मोबाइल चोरी करते दो युवकों को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद दोनों को पास के स्कूल मैदान में ले जाकर पोल से बांधकर जमकर पीटा गया. घटना की सूचना मिलते ही महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित कांकसा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से किसी तरह दोनों युवकों को छुड़ाकर थाने ले गयी. पुलिस के अनुसार, पकड़े गये युवक झारखंड के निवासी हैं. तरुण दत्त नामक स्थानीय व्यक्ति हाट में सब्जी खरीद रहे थे. इसी दौरान एक युवक ने उनकी जेब से मोबाइल निकाल लिया. तरुण दत्त को जब इसकी भनक लगी, तब तक वह युवक मोबाइल अपने साथी को थमा चुका था. संदेह होने पर तरुण दत्त चिल्लाने लगे, जिसके बाद बाजार में मौजूद लोगों ने दोनों युवकों को दौड़ाकर पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया. झारखंड से आये चोर गिरोह की आशंका, पुलिस कर रही जांच पुलिस को दिये गये बयान में युवकों ने बताया कि वे झारखंड से आये हैं. पुलिस को शक है कि ये लोग 5-6 की संख्या में इलाके में चोरी के इरादे से आये हुए हैं. तरुण दत्त ने घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि शनिवार को भी झारखंड के दुमका जिले से आये बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य पानागढ़ कबाड़ी पट्टी इलाके में चोरी की बाइक बेचने पहुंचे थे. पुलिस को देखकर तीनों भागने लगे. इस दौरान एक युवक का पैर ट्रेन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया था. रविवार की घटना ने एक बार फिर इस बात की पुष्टि कर दी है कि झारखंड से चोरी करने वाले गिरोह लगातार इस इलाके में सक्रिय हैं. पुलिस ने कहा है कि इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version