परिवार के 12 सदस्यों की मुश्किलें बढ़ीं बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के भातार थाना इलाके के बामशोल ग्राम में लगातार कई दिनों से हो रही बारिश के कारण दो मंजिला एक मिट्टी का मकान ध्वस्त हो गया. इस घटना में घर में मौजूद दो लोग घायल हो गये. वहीं 12 लोग बाल-बाल बच गये. घटना के बाद पुलिस और स्थानीय पंचायत के लोग मौके पर पहुंचे. पंचायत द्वारा मदद का आश्वासन दिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस हादसे के दौरान परिवार के बारह लोग बाल-बाल बच गये. घर के मालिक अजीजुल शाह ने बताया कि इस मकान में चार परिवार रहते थे. रविवार की सुबह अचानक समूचा दो मंजिला मिट्टी का बना मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. हादसे के दौरान मकान में परिवार के बारह सदस्य मौजूद थे. दो लोगों को गहरी चोट आयी है, बाकी 10 लोग किसी तरह सुरक्षित ध्वस्त मकान के मलबे से ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकल आये हैं. घर में मौजूद अनाज और समस्त सामान मलबे में ही दबा पड़ा है.
संबंधित खबर
और खबरें