अश्लील मैसेज के मामले में दो शिक्षक गिरफ्तार, तीसरा फरार

पूर्व बर्दवान के पूर्वस्थली स्थित काष्ठशाली निभाननी उच्च विद्यालय की छात्राओं से अशालीन आचरण ,बैड टच और रात में अभद्र चैटिंग करने के आरोप में दो शिक्षक गिरफ्तार कर लिये गये हैं, जबकि तीसरा शिक्षक अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

By AMIT KUMAR | March 24, 2025 9:50 PM

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान के पूर्वस्थली स्थित काष्ठशाली निभाननी उच्च विद्यालय की छात्राओं से अशालीन आचरण ,बैड टच और रात में अभद्र चैटिंग करने के आरोप में दो शिक्षक गिरफ्तार कर लिये गये हैं, जबकि तीसरा शिक्षक अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है. इसे लेकर स्कूल के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों में रोष है. मालूम रहे कि घटना के प्रतिवाद में बीते गुरुवार को शाम के समय छात्राओं के अभिभावकों व स्थानीय लोगों ने विद्यालय का घेराव कर प्रतिवाद जताया था. देर शाम इस घेराव को देखते हुए भारी पुलिस बल को मोर्चा संभालना पड़ा था. बढ़ते दबाव व बवाल के आगे विद्यालय के शिक्षक प्रभारी ने अपना इस्तीफा स्कूल प्रबंधन कमेटी को सौंप दिया था. आरोप है कि उक्त विद्यालय की छात्राओं से वहां के तीन शिक्षक ऐसी हरकत कर रहे थे. इसका पता चलने पर छात्राओं के अभिभावक भड़क गये और स्कूल के पास जाकर हंगामा किया था.

बाद में पूर्वस्थली थाना में जाकर आरोपी शिक्षकों के खिलाफ शिकायत भी की थी. उसके आधार पर पुलिस ने जांच करते हुए स्कूल के शिक्षकों विजय सरदार, सत्यजीत चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. मामले में तीसरे शिक्षक को पुलिस तलाश रही है. तीसरे आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं होने से छात्राओं को माता-पिता में नाराजगी है. सोमवार को भी विद्यालय में उक्त मुद्दे को लेकर गहमागहमी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article