नोनिया नदी पुल पर हुआ हादसा, पिच फैलने से जाम
प्रतिनिधि, जामुड़िया.
राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर गोविंद नगर मोड़ के समीप नोनिया नदी पुल के ऊपर रविवार को दो भारी वाहनों की टक्कर में गंभीर हादसा हो गया. इस दुर्घटना में एक ट्रेलर का अगला हिस्सा पुल की दीवार तोड़ते हुए नीचे नदी में जा गिरा, जबकि दूसरी ओर पिच से लदे एक वाहन से भारी मात्रा में पिच सड़क पर फैल गया. इसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह ठप हो गया. घटना की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय राजमार्ग सुरक्षा वाहिनी और जामुड़िया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई. इस हादसे में ट्रेलर चालक को मामूली चोटें आयी हैं.
जोरदार टक्कर से पुल की दीवार टूटी
घटनास्थल पर पहुंचे एनएच-2 के अधिकारी उत्पल माझी ने बताया कि पिच से भरे एक टैंकर ने सामने चल रहे ट्रेलर को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर पुल की सुरक्षा दीवार तोड़कर नीचे नदी में जा गिरा. वहीं टैंकर में लदा पिच सड़क पर फैल गया, जिससे सड़क फिसलनभरी हो गयी और आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध हो गया. उन्होंने बताया कि राजमार्ग प्राधिकरण के कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और यातायात को रोककर पिच हटाने का कार्य शुरू किया. उन्होंने उम्मीद जतायी कि जल्द ही यातायात सामान्य हो जायेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों के चालक सुरक्षित हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है