श्रावणी मेला : आसनसोल व दानापुर के बीच चलेगी अनारक्षित विशेष ट्रेन
रेलवे ने इस बार श्रावणी मेला के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आसनसोल व दानापुर के बीच एक विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
By AMIT KUMAR | July 2, 2025 9:42 PM
आसनसोल.
रेलवे ने इस बार श्रावणी मेला के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आसनसोल व दानापुर के बीच एक विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. 03553/03554 आसनसोल-दानापुर-आसनसोल श्रावणी मेला विशेष ट्रेन यात्रा करनेवाले कांवड़ियों व अन्य तीर्थयात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का विकल्प होगी. लाखों भक्त पवित्र गंगाजल लेकर बैद्यनाथ-धाम में भगवान बैद्यनाथ के पवित्र ज्योतिर्लिंग पर चढ़ाने के लिए सुल्तानगंज से देवघर तक नंगे पांव से पावन कांवड़ यात्रा करते हैं. इस धार्मिक यात्रा के दौरान विशेष ट्रेन सेवा उपलब्ध होगी. 03553/03554 आसनसोल-दानापुर-आसनसोल श्रावणी मेला अनारक्षित विशेष ट्रेन कुछ निर्धारत दिनों को चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है