भाजपाई को पीटने के आरोपी की पेशी के समय भगवा पार्टी के कार्यकर्ताओं का हंगामा

14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया आरोपी बादशाह अली शेख

By GANESH MAHTO | June 24, 2025 12:46 AM
feature

महकमा अदालत में पेशी के लिए आरोपी को जब पुलिस ले गयी, तो लगाये गये जय श्रीराम के नारे दुर्गापुर. सोमवार को शहर के सिटी सेंटर कोर्ट परिसर के पास मारपीट के मामले में गिरफ्तार आरोपी को पेशी के लिए जब पुलिस ले जा रही थी, तब भाजपाइयों ने हंगामा किया. कोर्ट परिसर में जय श्रीराम के नारे लगाते हुए आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की गयी. भाजपाइयों के हंगामे से कोर्ट परिसर में कुछ समय के किए तनाव का माहौल बन गया. हालांकि कोर्ट परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों की तत्परता से कुछ ही देर में मामला शांत हो गया. गिरफ्तार आरोपी बादशाह अली शेख उक्त थाना क्षेत्र के गलसी के पास पराज का बाशिंदा है. स्थानीय सूत्रों की मानें, तो कुछ दिन पहले आसनसोल के काली पहाड़ी निवासी करण चौबे नामक भाजपा कार्यकर्ता आसनसोल से साइकिल पर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार की तस्वीर लगा कर कोलकाता के लिए निकला था. करण जब दुर्गापुर, पानागढ़ होकर बुदबुद जीटी रोड से गुजर रहा था, तभी आरोप के अनुसार तृणमूल कार्यकर्ता बादशाह अली ने बुदबुद गेट नंबर-3 के सामने करण चौबे को रोक कर उसकी पिटाई कर दी. उसके बाद करण की शिकायत पर बुदबुद थाने में केस दर्ज कर लिया गया. आरोपी बादशाह अली को गिरफ्तार कर लिया गया. सोमवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गय. उससे पहले आरोपी को अदालत में पेशी के लिए जब पुलिस ले जा रही थी, तब भाजपाइयों ने पुलिस की उस गाड़ी को रोकने की कोशिश की, जिसमें आरोपी को बैठा कर लाया जा रहा था. आरोपी के गाड़ी से उतरते ही भाजपाइयों ने जय श्रीराम के नारे लगाये और दोषी को कड़ी सजा देने की मांग की. भाजपा के जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर बनर्जी ने कहा कि करण चौबे भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता है. आगामी 2026 के विधानसभा चुनाव के लिए वह साइकल से प्रचार कर रहा था. उसी समय बुदबुद में तृणमूल के गुंडे ने उस पर हमला कर दिया था . प्रशासन को उसे सख्त सजा देनी होगी. दूसरी तरफ निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य और तृणमूल नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा कि इसके पीछे कोई राजनीतिक संबंध नहीं हो सकता है. यह घटना किसी और कारण से हुई होगी. पुलिस निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी. कोर्ट परिसर में इस तरह हंगामा करना गलत है. भाजपा कार्यकर्ता काम करने के बजाय अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए इस तरह की हरकत कर रहे विरोध कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version