दुर्गापुर बस मालिक कल्याण एसोसिएशन की बैठक में हंगामा, मंच छोड़कर चले गये अधिकारी

कार्यक्रम शुरू होते ही संगठन के एक सदस्य आदित्य सामंत द्वारा पैंफलेट बांटने पर विवाद खड़ा हो गया.

By GANESH MAHTO | May 26, 2025 12:19 AM
an image

पैंफलेट बांटने के दौरान हुई झड़प पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना क्षेत्र के मोचीपाड़ा स्थित एक होटल सभागार में रविवार को दुर्गापुर बस मालिक कल्याण एसोसिएशन की साधारण सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम शुरू होते ही संगठन के एक सदस्य आदित्य सामंत द्वारा पैंफलेट बांटने पर विवाद खड़ा हो गया. जब वे अन्य सदस्यों के बीच पैंफलेट बांट रहे थे, तब संगठन के ही एक सदस्य एमडी हीरक ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसी दौरान दोनों के बीच झड़प हो गयी और सभागार में हंगामा शुरू हो गया. मुख्य अतिथि मंच छोड़कर चले गये हंगामे के दौरान मंच पर मौजूद मुख्य अतिथि एसीपी ट्रैफिक थ्री राज कुमार मालाकार और दुर्गापुर के पूर्व मेयर दिलीप अगस्ती कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर चले गये. बाद में अन्य सदस्यों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ और सभा का आयोजन दोबारा शुरू हुआ. सदस्यों के बीच गंभीर आरोप-प्रत्यारोप ः सभा के दौरान संगठन के सदस्य आदित्य सामंत ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि जो लोग बस मालिक तक नहीं हैं और संगठन को चंदा भी नहीं देते, वे ही वर्षों से संगठन के अध्यक्ष और सचिव पद पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि संगठन के फंड का कोई स्पष्ट हिसाब नहीं दिया गया है. संगठन के तहत लगभग ढाई सौ यात्री बसें चलती हैं, जिनसे प्रतिदिन 15 रुपये लिये जाते हैं. लेकिन उस फंड का सही ब्योरा नहीं है. इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए संगठन के साधारण संपादक सुभाष चटर्जी ने कहा कि आदित्य सामंत के आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि संगठन का संविधान और बायलॉ देखे बिना कोई टिप्पणी करना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि पानागढ़ बस संगठन भी हर बस से 15 रुपये वसूलता है लेकिन अपना हिसाब नहीं देता. यदि किसी ने संगठन की गरिमा पर सवाल उठाया तो मामला अदालत तक भी जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि संगठन की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ही राज्य बोर्ड के संपादक के नेतृत्व में यह संरचना बनाई गयी है. बताया गया कि बैठक में बांकुड़ा, बीरभूम और पूर्व व पश्चिम बर्दवान जिले के प्रतिनिधि शामिल हुए थे. संगठन के अध्यक्ष निताई चंद्र बसाक से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version