एक बार फिर तृणमूल के हिंदी प्रकोष्ठ स्टीकर लगे वाहन ने स्कूटी चालक को मारी टक्कर

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सेनरेल ब्रिज के पास कार को पकड़ लिया.

By GANESH MAHTO | June 9, 2025 1:13 AM
an image

घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा, कार में की गयी तोड़फोड़आसनसोल. रविवार की दोपहर जुबली मोड़ इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मारी और भागने की कोशिश की. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सेनरेल ब्रिज के पास कार को पकड़ लिया. उक्त कार पर तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ, पुरुलिया लिखा हुआ स्टिकर लगा था, जिसे देखकर लोगों का आक्रोश और बढ़ गया.

स्थानीय लोगों का गुस्सा और पुलिस कार्रवाई

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार ने जोरदार टक्कर मारी और तेजी से भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय युवकों ने उसका पीछा कर रोक लिया. इसके बाद भीड़ ने गाड़ी में तोड़फोड़ की. ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसे पकड़ने की कोशिश की गयी लेकिन सफलता नहीं मिली.

तनावपूर्ण माहौल, पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version