नदी में जलस्तर बढ़ने से बालू घाट में फंसे 15 वाहन व जेसीबी
पूर्व बर्दवान जिले के गलसी थाना अंतर्गत गौहग्राम स्थित सोंदा बालू घाट में सोमवार रात से ही दामोदर नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने के कारण कम से कम 15 ट्रक और एक जेसीबी मशीन अब भी नदी में फंसे हुए हैं.
By AMIT KUMAR | June 19, 2025 9:48 PM
पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के गलसी थाना अंतर्गत गौहग्राम स्थित सोंदा बालू घाट में सोमवार रात से ही दामोदर नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने के कारण कम से कम 15 ट्रक और एक जेसीबी मशीन अब भी नदी में फंसे हुए हैं. तीन दिन बीत जाने के बावजूद ये वाहन सुरक्षित बाहर नहीं निकाले जा सके हैं, जिससे वाहन चालकों और बालू कारोबारियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है.
प्रशासन से लगायी मदद की गुहार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है