चोरों के हौसले बुलंद, अब अंबिका ऑयल मिल में चोरी

रानीगंज थाना क्षेत्र के खंडसूली बाजार स्थित अंबिका ऑयल मिल के घर-दफ्तर में बीती रात चोरों ने धावा बोल कर लगभग 50 हजार रुपये के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है, जिससे व्यापारी व आम नागरिक दहशत में हैं और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

By AMIT KUMAR | May 8, 2025 9:44 PM
an image

रानीगंज.

रानीगंज थाना क्षेत्र के खंडसूली बाजार स्थित अंबिका ऑयल मिल के घर-दफ्तर में बीती रात चोरों ने धावा बोल कर लगभग 50 हजार रुपये के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है, जिससे व्यापारी व आम नागरिक दहशत में हैं और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. अंबिका ऑयल मिल के मालिक प्रमोद तोदी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह चोरी मध्यरात्रि में हुई. जब वे प्रतिष्ठान बंद करके घर चले गए थे, उसी दौरान चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया.उन्होंने बताया कि अपराधियों ने घर के सामने की छत की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अंदर के सभी कमरों के ताले तोड़ डाले. श्री तोदी ने बताया कि पहले वे इसी घर में रहते थे, लेकिन अब नहीं रहते.चोरों ने घर के हर कमरे का दरवाजा तोड़ दिया, यहाँ तक कि बाथरूम से गीजर भी उखाड़ ले गए. इसके अतिरिक्त, चोर बर्तन, वजनी सामान और अन्य कीमती वस्तुएं भी लूट ले गए. उन्होंने बताया कि सुबह होते ही उन्होंने पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी है.

इन बढ़ती हुई आपराधिक घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के मुख्य सलाहकार आर.पी. खेतान ने कहा कि इस प्रकार की आपराधिक गतिविधियों से क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठते हैं. उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग और आमजन भयभीत हैं और पुलिस अब तक किसी भी मामले में कोई ठोस सफलता हासिल नहीं कर पाई है. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करने और क्षेत्र में रात्रि गश्ती बढ़ाने की पुरजोर मांग की है, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा की भावना फिर से बहाल हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version