अंडाल में सड़क घेरने को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश, दीवार का हिस्सा तोड़ा

अंडाल ब्लॉक के खांद्रा गांव के शिबतला और उखरा गांव के सुकोपुकुर से विमान नगरी तक जुड़ने वाली सड़क को बुधवार को हवाई अड्डा प्रशासन द्वारा दीवार बनाकर बंद कर देने से इलाके में तनाव फैल गया.

By AMIT KUMAR | May 29, 2025 9:36 PM
feature

अंडाल.

अंडाल ब्लॉक के खांद्रा गांव के शिबतला और उखरा गांव के सुकोपुकुर से विमान नगरी तक जुड़ने वाली सड़क को बुधवार को हवाई अड्डा प्रशासन द्वारा दीवार बनाकर बंद कर देने से इलाके में तनाव फैल गया. जैसे ही दीवार खड़ी करने की सूचना गांव में फैली, लोगों में आक्रोश उभर आया और शाम को किसी ने दीवार का एक हिस्सा तोड़ दिया. यह सड़क सरकारी दस्तावेजों में दर्ज है और वर्षों से उखरा और खांद्रा गांव के लोग इसी मार्ग से आवाजाही करते रहे हैं क्योंकि यह मार्ग दूरी को कम करता है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस सड़क का अचानक अवरोध अस्वीकार्य है.

घटना की जानकारी मिलते ही उखरा चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने हालात को नियंत्रित किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की. इलाके के एक निवासी ने बताया, “हम लोग सालों से इस रास्ते का उपयोग कर रहे हैं. अब अगर यह रास्ता अचानक बंद कर दिया जाये तो हम जायें कहां? यह हमारे लिये रोजमर्रा की जरूरत से जुड़ा मामला है.” ग्रामीणों की मांग है कि जब तक वैकल्पिक सड़क पूरी तरह तैयार नहीं होती, तब तक इस रास्ते को बंद न किया जाये. फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version