दुर्गापूजा कमेटियों की सीएम के साथ हुई वर्चुअल मीटिंग

बैठक में राज्य के प्रशासनिक नेताओं, कोलकाता नगर निगम, अग्निशमन विभाग, सीईएससी, पुलिस प्रशासन, परिवहन और स्वास्थ्य विभाग जैसे सेवा प्रदाताओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

By GANESH MAHTO | August 1, 2025 1:34 AM
an image

कमेटियों को मिलेगा एक लाख 10 हजार रुपये का अनुदान, बिजली बिल में 80 प्रतिशत छूट आसनसोल. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में राज्य की विभिन्न पूजा समितियों के आयोजकों के साथ बैठक की. बैठक में राज्य के प्रशासनिक नेताओं, कोलकाता नगर निगम, अग्निशमन विभाग, सीईएससी, पुलिस प्रशासन, परिवहन और स्वास्थ्य विभाग जैसे सेवा प्रदाताओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस बैठक को वर्चुअल जाइंट स्क्रीन पर दिखाया गया. मौके पर पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी, एडीएम (जेडपी) प्रशांत राज शुक्ला विधायक हरेराम सिंह, आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक, वशीम उल हक, जिला परिषद् मेंटर वी शिवदासन दासू, सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी गुरदास चटर्जी, द्विवेंदु भगत आदि मौजूद थे. उपमेयर अभिजीत घटक ने कार्यक्रम के समापन के बाद पत्रकारों को बताया कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्चुअली दुर्गापूजा कमेटियों के साथ बैठक किया. उन्हाेंने राज्य सरकार की ओर से दुर्गापूजा कमेटियों को दी जाने वाले अनुदान राशि की घोषणा. पिछली बार की तुलना में इस वर्ष दुर्गापूजा कमेटी को 25 हजार रूपये अधिक अनुदान दिया जायेगा. साथ ही बिजली के बिल में छूट की घोषणा की गयी है. इससे राज्य की जनता काफी खुश है. गौरलतब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा कमेटियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. बंगाल में दुर्गा पूजा कमेटियों को अब राज्य सरकार की ओर से एक लाख 10 हजार रुपये का अनुदान मिलेगा.पिछले साल की अपेक्षा इसमें 25 हजार रुपये का इजाफा किया गया है. पिछले वर्ष राज्य सरकार ने पूजा समितियों को 85,000 रुपये दिये थे. तब मुख्यमंत्री ममता ने घोषणा की थी कि इस वर्ष एक लाख रुपये दिये जाएंगे. हालांकि वास्तव में मुख्यमंत्री ने घोषणा से 10,000 रुपये अधिक दिया है. इसके अलावा बिजली पर भी छूट दी जा रही है. मुख्यमंत्री ने सीईएसई और राज्य विद्युत वितरण बोर्ड से पूजा समितियों को बिजली शुल्क में 80 प्रतिशत की छूट देने को कहा है. इसके अलावा, फायर लाइसेंस और अन्य सरकारी शुल्क भी माफ कर दिये गये हैं. उन्होंने घोषणा की है कि पूजा कार्निवल पांच अक्तूबर को कोलकाता में आयोजित किया जायेगा. इससे पहले 2, 3 और 4 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन होगा. मुख्यमंत्री ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं कि इस बार भी कोई बदलाव नहीं होगा. उन्होंने यह भी कहा कि पूजा मंडप पर कड़ी निगरानी रखी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे और वॉच टावरों के माध्यम से निगरानी की जानी चाहिए. उन्होंने पूजा समितियों से मंडप में आने वाली महिलाओं की सुरक्षा और बुजुर्गों की सुविधा का भी ध्यान रखने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version