कोलियरी प्रबंधन पर मनमाना और तानाशाही रवैये का आरोप, एचएमएस ने उत्पादन ठप किया

कोलियरी प्रबंधन पर मनमानी और तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए एचएमएस इसीएल वेल्फेयर बोर्ड सदस्य विष्णुदेव नोनिया ने ईसीएल के काजोड़ा क्षेत्र के खासकाजोड़ा कोलियरी का तीन घंटे तक कामकाज ठप कर आंदोलन किया.

By AMIT KUMAR | May 20, 2025 9:36 PM
feature

अंडाल.

कोलियरी प्रबंधन पर मनमानी और तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए एचएमएस इसीएल वेल्फेयर बोर्ड सदस्य विष्णुदेव नोनिया ने ईसीएल के काजोड़ा क्षेत्र के खासकाजोड़ा कोलियरी का तीन घंटे तक कामकाज ठप कर आंदोलन किया. तीन घंटे तक चले आंदोलन के दौरान प्रबंधन ने एक लिखित अपील सभी से की कि कोलियरी के हित के लिए हड़ताल वापस ले और सारी मांगों पर बैठकर बात करें. उसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ. इस संबंध में विष्णुदेव नोनिया ने कहा कोलियरी प्रबंधक यह भूल जाता है कि खासकाजोड़ा में एचएमएस श्रमिक संगठन भी है. कुछ करने से पहले एचएमएस के साथ भी चर्चा जरूरी है जो प्रबंधन नहीं करता है. केवल किसी एक श्रमिक संगठन के इशारे परचलने का आरोप उन्होंने प्रबंधन पर लगाया.

प्रबंधन बिना कोई चर्चा किये ही काम करता है. इसलिए यह आंदोलन करना पड़ा अगर ऐसा ही रवैया रहा तो एचएमएस इससे भी बडी आंदोलन करेगी. इस दौरान एचएमएस के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल चटर्जी, शाखा नेता लड़ंतु नोनिया, प्रताप कुमार, मनोज नोनिया, जवाहर नोनिया तथा कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version