राज्य के विभिन्न जिलों में गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए हथियार और कारतूस के तस्करी में है सक्रिय
आसनसोल. अवैध हथियारों का कुख्यात सौदागर मोहम्मद फिरदौस आलम (40) उर्फ लड्डू से मिली जानकारी के बाद पश्चिम बंगाल स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) टीम के अधिकारी हैरान हैं. पूछताछ में उसने एसटीएफ अधिकारियों को बताया कि वह अवैध हथियारों की तस्करी का धंधा चलाता है और लंबे समय से हथियारों के कारोबार से जुड़ा हुआ है. पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस की आपूर्ति की है. वह एक अंतरराज्यीय संगठित अपराध गिरोह का हिस्सा है जो पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए हथियार और कारतूस की तस्करी में सक्रिय है और संगठित रूप से सिंडिकेट चला रहा है. वह अपने ग्राहकों को पैसे के बदले हर प्रकार का आग्नेयास्त्र और गोली पहुंचाता है. लड्डू से मिली जानकारी के बाद एसटीएफ की टीम उसके ग्राहकों की सूची बनाने के साथ उन्हें दबोचने की रणनीति पर कार्य शुरू कर दिया है. लड्डू फिलहाल 14 दिनों की पुलिस रिमांड में एसटीएफ के पास है. इन 14 दिनों में एसटीएफ को उससे विभिन्न जानकारी मिलने की संभावना है.
कैसे पकड़ा गया कुख्यात लड्डू
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है