लगातार बारिश होने के कारण जिले के कई क्षेत्र जलमग्न हो गये हैं. सबसे अधिक प्रभाव पुरुलिया शहर में देखा गया है. शहर के वार्ड नंबर पांच, 16 और 23 में जलजमाव हो गया है. निकासी व्यवस्था ठीक नहीं होने से पानी उतर नहीं रहा है. कई मकानों के निचले हिस्से में जल लग गया है. इससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कत हो रही है.
By AMIT KUMAR | June 18, 2025 9:55 PM
पुरुलिया.
लगातार बारिश होने के कारण जिले के कई क्षेत्र जलमग्न हो गये हैं. सबसे अधिक प्रभाव पुरुलिया शहर में देखा गया है. शहर के वार्ड नंबर पांच, 16 और 23 में जलजमाव हो गया है. निकासी व्यवस्था ठीक नहीं होने से पानी उतर नहीं रहा है. कई मकानों के निचले हिस्से में जल लग गया है. इससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कत हो रही है. जलजमाव से नाराज स्थानीय लोगों ने पुरुलिया-बांकुड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 60 पर उतर कर लगभग तीन घंटे तक अवरोध किया. सूचना पाकर पुलिस व नगरपालिका के अधिकारी वहां पहुंचे और लोगों को समझाया, तब जाकर प्रदर्शन थमा. नगरपालिका के अध्यक्ष नवेंदु मोहाली ने कहा कि शहर के वार्ड 16 के अंतिम छोर पर रेलवे लाइन है, जहां बर्षों से बड़ा नाला था, जिले रेल लाइन के विस्तार के लिए बंद कर वहां ह्यूमन पाइप लगाया गया है. इसकी वजह से कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. हालांकि स्थिति से उबरने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. मसले पर रेलवे प्रशासन के साथ भी बातचीत हुई है. उम्मीद है कि जल्द ही मसले का हल निकाल लिया जायेगा. इसके अलावा आद्रा अपर बेनियासोल इलाके में भी निकासी व्यवस्था ठीक नहीं होने से पूरे इलाके में जल लगा हुआ है. कई मकानों के निचले हिस्से में पानी लग गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है