प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करने वाली पत्नी अरेस्ट
पूर्व बर्दवान जिले के कटवा थाना अंतर्गत अमूल ग्राम में पति की हत्या के मामले में पत्नी मीता दास और उसके प्रेमी अभिजीत दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
By AMIT KUMAR | June 11, 2025 9:56 PM
बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के कटवा थाना अंतर्गत अमूल ग्राम में पति की हत्या के मामले में पत्नी मीता दास और उसके प्रेमी अभिजीत दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में दोनों ने हत्या की साजिश कबूल कर ली है. गत रविवार को मीता के पति महादेव दास का रक्तरंजित शव मिलने पर मीता ने परिजनों को बताया कि हार्ट अटैक से मौत हुई है. लेकिन महादेव की मां कंचन देवी को शक हुआ और उन्होंने पुलिस से शिकायत की.
प्लानिंग के तहत दी गयी थी मौत
पुलिस जांच में सामने आया कि मीता ने प्रेमी अभिजीत के साथ मिलकर महादेव को मारने की योजना बनायी थी. घटना से एक दिन पहले कटवा के एक लॉज में मीता और अभिजीत ने महादेव को शराब में कार्बोलिक एसिड मिलाकर पिलाया और फिर रास्ते में छोड़ दिया. थोड़ी देर बाद महादेव की मुंह से खून आने लगा और उसकी मौत हो गयी. मीता ने घटना से एक दिन पहले अपने दो बच्चों को बनकापासी गांव में छोड़ दिया था और फिर प्रेमी से फोन पर संपर्क कर हत्या की योजना को अंजाम दिया. बुधवार को दोनों आरोपियों को कटवा अदालत में पेश किया गया. पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे का पूरा षड्यंत्र अब साफ हो गया है और दोनों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है