आरपीएफ एवं चिकित्सकों की तत्परता से स्टेशन पर महिला का कराया प्रसव

चिकित्सक डॉ प्रदीप चटर्जी ने बताया कि आसनसोल स्टेशन कंट्रोल रूम से खबर सुबह करीब नौ बजे आयी थी.

By GANESH MAHTO | May 24, 2025 12:59 AM
an image

आसनसोल / दुर्गापुर. गौरी देवी क्लिनिक के चिकित्सक एवं रेल पुलिस की तत्परता से ट्रेन में सफर कर रही गर्भवती महिला का प्रसव कराया गया. घटना गुरुवार सुबह आसनसोल स्टेशन के महिला प्रतीक्षालय की है. चिकित्सक डॉ प्रदीप चटर्जी ने बताया कि आसनसोल स्टेशन कंट्रोल रूम से खबर सुबह करीब नौ बजे आयी थी. जहां कहा गया कि 26 वर्षीय शकीला खातून नामक महिला, ट्रेन सफर के दौरान प्रसव पीड़ा में है. ट्रेन जब आसनसोल पहुंची तो क्लिनिक के चिकित्सीय टीम स्टेशन पहुंची एवं आरपीएफ एवं जीआरपी के सहयोग से मरीज को ट्रेन से उतार कर महिला प्रतीक्षालय में लाया गया. जहां उनकी निगरानी में एक कम वजन वाले लड़के का जन्म हुआ. उन्होंने जल्द रेल पुलिस के सहयोग से मदर केयर, बेबी केयर की व्यवस्था कर महिला को सामान्य स्थिर स्थिति में आसनसोल सब डिविजनल अस्पताल रेफर कर दिया. चिकित्सकों की टीम में डॉ प्रदीप चटर्जी, अतनु कोनार, सोमा मालाकार, आरपीएफ पीयूष मंडल, सुनंदा ओम गोप इत्यादि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version