अनुब्रत व बोलपुर थाने के आइसी के बीच फोन पर अभद्र ढंग से बातचीत का मामला महिला आयोग के दिल्ली कार्यालय में बुलाये गये एसपी बीरभूम. जिले के तृणमूल कांग्रेस कोर कमेटी के नेता अनुब्रत मंडल और बोलपुर थाने के आइसी लिटन हलदार के बीच कथित तौर पर अभद्र ढंग से बातचीत के विवादित ऑडियो क्लिप को लेकर राष्टीय महिला आयोग ने जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमनदीप को एक जुलाई को दिल्ली बुलाया है. मंगलवार को इस बाबत बीरभूम जिला एसपी को राष्ट्रीय महिला कमीशन का पत्र आया है. इस पत्र में एसपी से कई सवाल उठाये गये हैं, जिसे लेकर ही राष्ट्रीय महिला आयोग ने एसपी को अपने दिल्ली कार्यालय बुलाया है. पत्र में यह भी उल्लेख है कि किसी कारणवश यदि एसपी नहीं आते हैं, जो मामले की जांच अधिकारी यानी बोलपुर एसडीपीओ रिकी अग्रवाल को आना पड़ेगा. यदि दोनों ही उपस्थित नहीं होते हैं, तो महिला कमीशन ने साफ इंगित किया है कि इस सूरत में वे लोग सुप्रीम कोर्ट जायेगी. मालूम हो कि इसी वर्ष 29 मई को बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल ने बोलपुर आइसी लिटन हलदार को फोन कर अशालीन व अभ्रद्र आचरण करते हुए गाली-गलौज किया था. इस ऑडियो कांड को लेकर विपक्षी राजनीतिक दल के लोगों ने जमकर हंगामा मचाया था. इसके बाद अनुब्रत मंडल नवान्न से मिली धमकी के बाद सरेआम माफी भी मांगे थे. स्वय आईसी ने अनुब्रत मंडल के खिलाफ एफआईआर भी दायर किया था. जांच के दौरान आईसी का फोन जब्त किया गया था. जबकि अनुब्रत मंडल खुले आम घूमते रहे. बाद में अदालत ने अनुब्रत मंडल ने अग्रिम जमानत ले ली थी. एक दिन वे एसडीपीओ कार्यालय भी पहुंचे थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया . इन सब सवालों को लेकर महिला कमीशन ने कुछ और धाराओं को जोड़ने की बात पुलिस को कही थी. जांच करने बीरभूम पहुंची महिला कमीशन पुलिस की जांच पर सवाल उठाया था. एसपी से तत्काल कई सवालों का उत्तर मांगा था. बताया जाता है कि एसपी ने महिला कमीशन के सवालों का जवाब भी भेजा था लेकिन जवाब से महिला कमीशन संतुष्ट नहीं हुई. इस बाबत पुनः एसपी को दिल्ली महिला कमीशन कार्यालय एक जुलाई को तलब किया है.
संबंधित खबर
और खबरें