9 जुलाई की हड़ताल के खिलाफ कर्मी सभा

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कभी भी बंद या हड़ताल का समर्थन नहीं करतीं

By GANESH MAHTO | July 7, 2025 12:02 AM
feature

आइएनटीटीयूसी से संबद्ध कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस ने जताया विरोध अंडाल. रविवार को सोनपुर बाजारी के आरएन कॉलोनी स्थित मैरिज हॉल में आइएनटीटीयूसी से संबद्ध कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस (केकेएससी) की ओर से आगामी 9 जुलाई की हड़ताल के खिलाफ कर्मी सभा का आयोजन किया गया. इसमें इसीएल के सभी 14 एरिया के केकेएससी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के महामंत्री और जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि विभिन्न संगठनों द्वारा 9 जुलाई को एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया गया है, लेकिन केकेएससी इस हड़ताल के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कभी भी बंद या हड़ताल का समर्थन नहीं करतीं, इसलिए सभी श्रमिक 9 जुलाई को कार्य पर जायें और सामान्य दिनों से 100 टन ज्यादा कोयला उत्पादन करें. मजदूरों को बाधा देने वालों से सख्ती से निपटने की चेतावनी उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से किसी भी प्रकार के बंद या हड़ताल का समर्थन नहीं किया गया है. 9 जुलाई को सभी केकेएससी कर्मी और समर्थक कोलियरी तथा ओसीपी में जाकर मजदूरों का हौसला बढ़ायें और काम करने वाले मजदूरों को बाधा देने वालों से सख्ती से निपटें. केकेएससी द्वारा इसीएल की विभिन्न कोलियरियों में पिट सभा कर हड़ताल का विरोध किया जायेगा. हरेराम सिंह ने यह भी बताया कि वर्ष 2013 से केकेएससी कॉरपोरेट जेसीसी सदस्यता के लिए संघर्ष कर रही थी, जो अब पूरी हो चुकी है और केकेएससी यूनियन को कॉरपोरेट जेसीसी सदस्यता की मान्यता मिल गई है. उन्होंने बताया कि आगामी 21 जुलाई को कोलकाता के धर्मतला में ऐतिहासिक शहीद दिवस सभा का आयोजन होगा, जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाया जायेगा. सभा के दौरान केकेएससी के एरिया अध्यक्ष सोमनाथ मंडल, सोनपुर बाजारी प्रोजेक्ट अध्यक्ष प्रदीप मंडल, सचिव हैदर अली खान, केंदा एरिया सचिव रूपक चक्रवर्ती, सातग्राम श्रीपुर एरिया सचिव तारकेश्वर सिंह, कुनुस्तोरिया एरिया सचिव रामेश्वर भगत, केकेएससी नेता देवाशीष चटर्जी, अंगिरा नंद समेत अन्य प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version