दुर्गापुर की मोचीपाड़ा सड़क पर गड्ढों का कहर

यात्रियों और स्थानीय निवासियों ने नगर निगम से जल्द सड़क मरम्मत की मांग की है.

By GANESH MAHTO | July 22, 2025 10:25 PM
an image

स्थानीय लोग परेशान, यात्रियों के सामने दुर्घटनाओं का खतरा

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 के अंडरपास से मोचीपाड़ा मोड़ तक की लगभग 500 मीटर लंबी और 30 फीट चौड़ी सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. यह सड़क दुर्गापुर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड को बांकुड़ा से जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है. इसके पास दुर्गापुर आईटीआई कॉलेज भी स्थित है, जिससे छात्रों और अन्य राहगीरों को काफी कठिनाई होती है.

मरम्मत के बावजूद दोबारा बिगड़ी हालत

स्थानीय निवासी दिब्येंदु चट्टोपाध्याय ने बताया कि यह सड़क बेहद खतरनाक हो चुकी है. बीते वर्ष दुर्गापुर नगर निगम की ओर से मरम्मत कराई गयी थी, लेकिन कुछ ही महीनों में यह फिर गड्ढों से भर गयी. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते मरम्मत नहीं हुई, तो स्थिति और भी बदतर हो जाएगी. इसके कारण गाड़ियां भी आये दिन खराब हो रही हैं.

जल निकासी बनी बड़ी समस्या

इस बारे में नगर निगम की प्रशासक आनंदिता मुखर्जी ने बताया कि उक्त सड़क के आसपास कई इलाकों में जल निकासी की व्यवस्था खराब है, जिसके चलते सड़क पर पानी जम जाता है. यही वजह है कि सड़क बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सड़क की मरम्मत कर ब्रेकर भी लगाये जायेंगे ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version