दुकान में बर्तनों की चोरी करते रेलपार का युवक रंगे हाथों पकड़ा गया

ट्रैफिक पुलिस अधिकारी विप्लव बनर्जी के मुताबिक चोर आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत रेलपार ओके रोड इलाके का रहने वाला है. उसका नाम मोहमद जहांगीर है.

By GANESH MAHTO | June 1, 2025 10:00 PM
an image

आसनसोल. आसनसोल साउथ पुलिस फांड़ी अंतर्गत भगतसिंह मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के निकट चाय की एक बंद दुकान से चाय बनाने के लिए इस्तेमाल में लाये जाने बर्तनों को दिन-दहाड़े चोरी करते हुए रेलपार का युवक मोहम्मद जहांगीर रंगे हाथों पकड़ा गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भगत सिंह मोड़ पर तैनात साउथ ट्रैफिक पुलिस के एसआइ विप्लव बनर्जी, कांस्टेबल नुरुल हसन, सिविक वॉलंटियर तारक नाथ व निषाद अहमद ने रंगे हाथों युवक को पकड़ लिया. जिसके बाद एसआइ विप्लव बनर्जी ने चोर को चोरी के सामान के साथ टोटो पर बैठाकर साउथ पुलिस फांड़ी ले जाकर एसएसआइ बैद्यनाथ चटर्जी को सौंप दिया. मामले की जांच बैद्यनाथ चटर्जी कर रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस अधिकारी विप्लव बनर्जी के मुताबिक चोर आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत रेलपार ओके रोड इलाके का रहने वाला है. उसका नाम मोहमद जहांगीर है. उसके पास से पुलिस ने एल्यूमीनियम की दो डेगची व अन्य सामान बरामद किये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version