पुरुलिया. जिला के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के जयचंडी पहाड़ से उतरते समय एक युवक फिसल कर दो चट्टानों में फंस गया. उसे देखते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत रघुनाथपुर थाने की पुलिस को इत्तला दी. फिर पुलिस, डीआरएफ के सदस्यों को लेकर मौके पर पहुंची और लगभग तीन घंटों की मशक्कत के बाद युवक को बचा लिया. उसका नाम फरीद अंसारी(25) और ठिकाना झारखंड राज्य का जामताड़ा बताया गया है. पहाड़ से उतरने के बाद पुलिस में तुरंत फरीद को रघुनाथपुर अस्पताल ले गया जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस का मानना है कि घटना के बाद युवक मानसिक तनाव में है पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद उसे उसके परिवार को सौंप दिया जाएगा पर किस कारण से यह घटना हुई पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. स्थानीय हेमंत बाउरी ने बताया कि शनिवार सुबह जब वह पहाड़ के नीचे अपना दुकान खोलने आया, तो कुछ देर बाद देखा जयचंडी पहाड़ के ऊंची चोटी पर कोई फंसा हुआ है. देख कर वह कुछ देर के लिए डर गया तुरंत उसने आसपास के लोगों को एवं पुलिस को इसकी जानकारीदी.
संबंधित खबर
और खबरें