सोमवार को वह रघुनाथपुर अनुमंडल कार्यालय के सामने बेरोजगारों के लिए नौकरी की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन में भी शामिल हुआ था.
By GANESH MAHTO | July 22, 2025 10:14 PM
पुरुलिया. जिले के नीतूरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोबाग इलाके से मंगलवार को एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया. पुलिस ने मृतक की पहचान अभिषेक मित्रा (25) के रूप में की है, जो गोबाग का ही निवासी था. परिवार वालों के अनुसार, अभिषेक पिछले कुछ समय से बेरोजगारी के कारण मानसिक तनाव में था. सोमवार को वह रघुनाथपुर अनुमंडल कार्यालय के सामने बेरोजगारों के लिए नौकरी की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन में भी शामिल हुआ था. शाम को घर लौटने के बाद वह रोज की तरह अपने कमरे में सोने चला गया.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
कुछ समय बाद जब परिवार वालों ने उसे आवाज दी तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. कमरे का दरवाजा खोलने पर देखा गया कि वह फंदे से झूल रहा था. घटना की जानकारी तुरंत पुलिस और स्थानीय लोगों को दी गयी. अभिषेक को स्थानीय हरमाडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने अस्वाभाविक मृत्यु का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है